विलक्षण प्रतिभा और अद्भुत व्यक्तिव के धनी महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी (Biography Of Srinivasa Ramanujan In Hindi) और उनके गणित में योगदान की चर्चा इस लेख में करेंगे। भारत की इस गौरवशाली भूमि पर कई महान लोग जन्मे है जिन्होंने अपने कार्य से दुनिया में भारतवर्ष का नाम रोशन किया है।
भारत ने कई महान वैज्ञानिक दुनिया को दिये है जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये है। ऐसे ही एक महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन थे जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया था। तो आइये दोस्तों, रामानुजन का जीवन परिचय पढ़ते है।
श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी – Biography Of Srinivasa Ramanujan In Hindi
रामानुजन का पूरा नाम श्रीनिवास रामानुजन अय्यंगर था। इनका जन्म 22 दिसम्बर, 1887 को तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर में हुआ था। रामानुजन के पिता का नाम श्रीनिवास अय्यंगर था जो एक साड़ी की दुकान में कार्य करते थे और माता का नाम कोमलतामल्ल था।
तीन वर्ष की आयु तक रामानुजन बोल नही पाते थे। रामानुजन की प्रारंभिक शिक्षा तमिल भाषा में थी। रामानुजन ने प्राइमरी में अच्छे नम्बर लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रामानुजन की यही से गणित विषय में रूचि शुरू हुई।
श्रीनिवास रामानुजन के विद्यार्थी दिनों का एक किस्सा मशहूर है। अध्यापक बच्चों को पढा रहे थे कि अगर किसी भी संख्या को उसी संख्या से भाग देते है तो उत्तर सदैव 1 आता है। लेकिन रामानुजन इससे संतुष्ट नही हुए और उन्होंने अध्यापक से ही सवाल पूछ लिया कि अगर 0 को 0 से भाग दे तो क्या उत्तर 1 ही आएगा। इतना सुनकर अध्यापक चकित रह गए और कोई उत्तर ना दे पाए।
रामानुजन गणित विषय में बहुत होशियार थे और गणित के कठिन सवाल भी बड़ी आसानी से हल कर दिया करते थे। वे बीए के छात्रों को गणित की ट्यूशन पढ़ाते थे जबकि खुद 7 वी कक्षा में थे। रामानुजन ने केवल 13 वर्ष की आयु में ही लोनी की ट्रिग्नोमेट्री को हल कर दिया था और मात्र 16 वर्ष की आयु में ही G.S. Carr की 5000 से अधिक प्रमेय को सिद्ध किया था।
श्रीनिवास रामानुजन की शिक्षा, विवाह, नौकरी और शोधपत्र
श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) को केवल गणित में ही रुचि थी इसीलिए वो ग्यारवी कक्षा में बाकी के विषयों में फैल हो गए थे। इस समय रामानुजन को मिलने वाली छात्रवृत्ति भी बंद हो गयी थी। आजीविका चलाने के लिए रामानुजन गणित की ट्यूशन चलाते थे और किसी छोटी कंपनी में बहीखाते का हिसाब देखते थे।
रामानुजन अपनी 12 वी कक्षा में भी फैल हो गए। इसके बाद रामानुजन बेरोजगार हो गए क्योंकि उनके पास ना तो कोई डिग्री थी और ना ही कोई रोजगार था। 1908 में श्रीनिवास रामानुजन का विवाह हो गया और उनकी पत्नी का नाम जानकी था।
रामानुजन नौकरी की तलाश करते रहे और आखिरकार उनको एक डिप्टी कलेक्टर और गणित के विद्वान जिनका नाम रामास्वामी अय्यर था ने नौकरी पर रख लिया। जहाँ रामानुजन की तनख्वाह 25 रुपये प्रति महीना थी। यही पर रामानुजन का पहला शोधपत्र प्रकाशित हुआ जिसका नाम बरनौली संख्याओं के कुछ गुण था। यह शोधपत्र जनरल ऑफ इंडियन मैथेमैटिकल सोसायटी में प्रकाशित हुआ था।
- यह पोस्ट भी पढ़िए – जगदीश चंद्र बोस का जीवन परिचय
प्रोफेसर हार्डी से परिचय और रॉयल सोसाइटी का सदस्य नामित होना
शोधपत्र प्रकाशन के दौरान श्रीनिवास रामानुजन की बातचीत विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर हार्डी (G.H. Hardy) से हुई। यह बातचीत पत्र व्यवहार के जरिये हुई थी। रामानुजन ने प्रोफेसर हार्डी को कुछ प्रमेय भेजे थे लेकिन हार्डी को वो प्रमेय समझ मे नही आये। लेकिन इसके बाद जब प्रोफेसर हार्डी को रामानुजन की योग्यता का पता चला तो वो रामानुजन के मुरीद हो गए।
प्रोफेसर हार्डी के आग्रह पर रामानुजन पहली बार लन्दन गए। लन्दन में रहने के दौरान उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की और कई गणितीय सूत्रों की भी खोज की थी। रामानुजन को रॉयल सोसाइटी ऑफ़ लंदन का सदस्य नामित भी किया गया था। वो रॉयल सोसाइटी के इतिहास में सबसे कम उम्र के सदस्य थे।
श्रीनिवास रामानुजन की बिमारी और अंतिम समय – Srinivasa Ramanujan Information In Hindi
रामानुजन को लन्दन रास नही आया और वो बीमार हो गए, उनको क्षयरोग हो गया था। उस समय इस रोग की कोई दवा नही थी। करीब 5 साल लन्दन में रहने के बाद वो वापस भारत लौट आये लेकिन रामानुजन का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा था। भारत आने के बाद मद्रास विश्वविद्यालय में प्राध्यापक की नौकरी मिल गयी थी।
श्रीनिवास रामानुजन ने इसी दौरान एक शोधपत्र मॉक थीटा फंक्शन पर लिखा था। आज भी इस फंक्शन का उपयोग चिकित्सा विज्ञान में कैंसर को समझने में किया जाता है। रामानुजन ने अपनी जिन्दगी में 3884 प्रमेयों का संकलन किया था।
इसके बाद मात्र 33 वर्ष की आयु में 26 अप्रैल 1920 को गणित का यह जीनियस दुनिया को अलविदा कह गया। श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) ने अपनी पूरी जिंदगी गणित को समर्पित की थी। गणित में भारत का नाम बढ़ाया और आज विश्व के महान गणितज्ञ में रामानुजन का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है।
तो दोस्तों, श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी Biography Of Srinivasa Ramanujan In Hindi के बारे में आपके विचार का स्वागत है। यह पोस्ट “Srinivasa Ramanujan Information In Hindi” पसंद आयी हो तो इसे शेयर भी करे।
यह भी पढ़े –
Nice Article Bro , Keep it Up