आज के इस आर्टिकल Information About Dolphin In Hindi में डॉल्फिन की बात करते है। वैज्ञानिको के अनुसार जीवन की उत्पत्ति समुन्द्र से हुई है। समुन्द्र में जीवो का संसार बसा हुआ है और इन जीवो में से एक नाम है डॉल्फिन Dolphin का जो बहुत खुबसूरत और मिलनसार जीव है।
डॉल्फिन के बारे में रोचक जानकारी Information About Dolphin In Hindi
1. डॉल्फिन Dolphin को मनुष्य का दोस्त भी कहा जाता है। डॉलफिन बहुत ही समझदार प्राणी होती है।
2. धरती पर डॉल्फिन की 41 प्रजातिया मौजूद है जिनमे से 37 प्राजाति समुन्द्र में पाई जाती है। डॉल्फिन समुद्र के अलावा नदियों में भी पाई जाती है।
3. जीव वैज्ञानिको के अनुसार डॉल्फिन की उत्पत्ति 2 करोड़ साल पहले की है।
4. डॉल्फिन Dolphin की याददास्त समुंद्री जीवो में सबसे तेज होती है।
5. आप यह जानकर हैरान हो सकते है की डॉल्फिन मछली ना होकर एक स्तनधारी प्राणी है।
6. डॉल्फिन अंडे नही देती है, यह बच्चे पैदा करती है।
7. डॉल्फिन की औसत उम्र 15 साल तक होती है लेकिन कुछ डॉलफिन 50 साल से ज्यादा जी जाती है।
8. डॉल्फिन की सुनने की क्षमता इंसानो से 10 गुना ज्यादा होती है लेकिन इनके सूंघने की क्षमता नही होती है और इन्हें खुसबू और बदबू का अनुभव नही होता है।
9. अब तक पाई गई सबसे लंबी डॉल्फिन 32 फ़ीट की है जिसका वजन 9000 किलो था और सबसे छोटी 4 फ़ीट की है जिसका वजन 40 किलो था।
10. डॉल्फिन भोजन को कभी भी नही चबाती है और भोजन सीधा निगल जाती है।
11. डॉल्फिन की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है और जरा सी खरोंच से ही जख्मी हो जाती है।
12. डॉल्फिन हमेशा एक आंख खोलकर सोती है और इनका आधा दिमाग कभी नही सोता है क्यूंकि पानी मे डूबने से इनकी मौत भी हो सकती है।
Information About Dolphin In Hindi –
13. डॉल्फिन की तैरने की रफ्तार 36 किलोमीटर प्रति घण्टा होती है।
14. नर डॉलफिन को बुल्स और मादा डॉल्फिन को काऊ कहते है। नर और मादा डॉल्फिन का सेक्स नाभि से होता है। इंसानो की तरह ही डॉलफिन सेक्स मजे के लिये करती है।
15. डॉल्फिन का गर्भकाल 10 महीने का होता है और यह एक बार मे 1 बच्चे को जन्म देती है।
16. एक रोचक बात यह है कि डॉल्फिन समुन्द्र का पानी नही पीती है क्यूंकि इसको पीने वो से बीमार हो जाती है। यह पानी की आपूर्ति भोजन से करती है।
17. डॉल्फिन पानी पर 20 फ़ीट तक ऊपर उछल सकती है।
18. डॉलफिन किसी अन्य डॉल्फिन को सिटी बजाकर बुलाती है।
19. बड़ी ही रोचक बात है की डॉल्फिन खुद को शीशे में देखकर पहचान सकती है।
20. डॉलफिन पानी के अंदर सांस नही ले सकती है और इसे सांस लेने के लिए पानी के बाहर आना ही पड़ता है और डॉलफिन पानी मे 10 से 15 मिनट तक ही रह पाती है।
21. डॉल्फिन के सोनार सिस्टम होता है जिससे यह समुन्द्र में किसी भी चीज़ का पता लगाती है। डॉलफिन एक कम्प्पन निकालती है जो किसी भी चीज से टकराकर वापस लौट आती है जिससे इन्हें उस चीज के बारे में पता लगता है।
22. डॉलफिन का खाना समुन्द्र की छोटी मछलिया होती है।
23. डॉल्फिन हमेशा समूह में ही रहती है और इनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते है।
24. भारत मे गंगा नदी में भी डॉलफिन पाई जाती है लेकिन गंगा में बढ़ते प्रदूषण से इनकी संख्या में भारी कमी आयी है।
जानवरो के बारे में ये पोस्ट भी पढ़े –
तो दोस्तों आपको डॉलफिन के बारे में रोचक जानकारी Information About Dolphin In Hindi कैसी लगी और अच्छी लगी हो तो Dolphin In Hindi शेयर करने में कोई हर्ज नहीं है। Dolphin Information In Hindi