माँ के बारे में रोचक तथ्य Information About Mother In Hindi
दोस्तो, आज मातृ दिवस है। दुनियाभर की तमाम माँ को सम्मान देने के लिये मातृ दिवस Mother Day मनाया जाता है। Information About Mother In Hindi
कहते है कि खुशनसीब होते है वो लोग जिनके माँ होती है।
माँ पूरी जिंदगी हमे प्यार और स्नेह देती है,वो अनमोल होता है। सबसे ज्यादा प्यार माँ अपने बच्चे से करती है। किसी भी बच्चे की पहली Teacher माँ होती है और बच्चा भी सबसे ज्यादा स्नेह अपनी माँ से करता है।
आज का दिन अपनी माँ को धन्यवाद देने का है । माँ ने तुमको पैदा किया और तुम्हे काबिल बनाया। माँ के पैरों तले जन्नत है और इस जन्नत को पाना है तो माँ का सम्मान करो।
मशहूर शायर मुन्नवर राणा (Munawwar Rana) जी ने भी क्या खूब लिखा है – Munawwar Rana Shayari On Mother In Hindi – Maa Par Shayari
ये ऐसा कर्ज है जो में अदा कर ही नही सकता
में जब तक घर ना लौटू , मेरी माँ सजदे में रहती है।
माँ जुड़े कुछ रोचक तथ्य Amazing Facts About Maa in Hindi
- हर साल मई के दूसरे रविवार को Mother Day मनाया जाता है
- दुनिया मे माँ बनने की औसत उम्र 26.3 वर्ष है।
- सबसे कम उम्र में माँ बनने वाली महिला का नाम लीना मेडिना था और वह 5 साल 7 महीने 21 दिन की उम्र में माँ बनी थी
- सबसे ज्यादा उम्र में माँ ओंकारी पवार नाम की महिला बनी थी जो 72 साल की उम्र में माँ बनी थी।
- अमेरिका की 40 फीसदी महिलाये शादी से पहले ही माँ बन जाती है
- बच्चा पैदा करते वक्त महिला को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डियाँ टूटने जैसा होता है।
- पूरी दुनिया के करीब 2 अरब माँ है है ना रोचक।
- एक रशियन महिला ने एक साथ 69 बच्चो को जन्म दिया था है ना बहुत ज्यादा रोचक।
- क्या आप जानते है क्रिसमस डे के बाद Mother Day पर सबसे ज्यादा फूल खरीदे जाते है।
- प्राचीनकाल में रोमन ने Mother Day की शुरुआत की थी।
- Mother Sunday के रूप में इंग्लैंड में भी इसको मनाया जाने लगा था।
- दुनिया मे पहला मातृ दिवस 10 मई 1908 को मनाया गया था।
Shayari On Mother In Hindi –
दोस्तो माँ पर एक शायरी और लिखना चाहूंगा क्योंकि माँ के बारे में जितना लिखू उतना कम है
“मांग लू ये मन्नत की फिर यही जहां मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले”
दोस्तो हर धर्म मे माँ को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है। माँ को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है और कहते है कि
“मैने भगवान को तो नही देखा पर माँ को देखा है।” Information About Mother In Hindi
मुन्नवर जी की एक शायरी जो दिल को सीधे लगती है –
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आयी
में घर मे सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी ।
यह भी पढ़े –
टॉप 10 Quotes In Hindi For Success In Life
Information About Mother In Hindi और माँ के बारे में रोचक तथ्य आपको कैसे लगे, Mother Information In Hindi शेयर करे। ..