Bear Information In Hindi भालू के बारे में रोचक जानकारी
मदारी की ताल पर नाचते भालू (Bear) को कौन नही जानता है। इस आर्टिकल Bear Information In Hindi में भालू के बारे में बात करेंगे। भालू वेसे तो शांत जानवर है लेकिन जंगली भालू बहुत खतरनाक होता है और इंसानो को नुकसान भी पहुँचा सकता है और खासकर ध्रुवीय भालू जो मांसाहारी होते है। तो आइए दोस्तो भालू के बारे में (Information Of Bear In Hindi) बात करते है।
भालू की जानकारी Information About Bear Animal In Hindi
1. भालू (Bear) एक मांसाहारी जानवर है और इन्हें मछलियां खाना बेहद पसंद है। यूं कहिये की मच्छली भालू का प्रिय भोजन है।
2. भालू के चार पैर होते है लेकिन अपने आगे के पंजो का इस्तेमाल ये हाथ की तरह भी कर लेते है। भालू अपने पिछले पैरो पर खड़ा भी हो सकता है।
3. भालू के पैर के नाखून बड़े और तेज होते है जो किसी भी जानवर का शिकार कर सकते है।
4. भालू की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है और यह कई किलोमीटर दूर से भी शिकार को सूंघ लेते है।
5. भालू की 8 प्रजातिया अभी तक ज्ञात है। इनमे से 6 प्रजातिया सर्वाहारी होती है।
भालू के प्रकार Types Of Bear
6. भालू (Bear) मुख्यतः दो प्रकार के होते है ध्रुवीय भालू, ग्रीजली भालू ।
A . ध्रुवीय भालू (Polar Bear) सफेद रंग कर होते है, ये धरती के ध्रुवो में पाये जाते है और ध्रुवीय भालू का वजन 700 किलो और लंबाई 9 फुट तक होती है
B. जबकि ग्रीजली भालू (Brown Bear) भूरे रंग के होते है और इनका वजन 360 किलो और लंबाई 7 फुट तक होती है।
7. ध्रुवीय भालू के बाल ग्रीजली भालू से ज्यादा बड़े होते है और ये आकार में भी ग्रीजली भालू से बड़े होते है।
8. भालू नदियों और तालाबो के आसपास रहते है। भारत मे भालू हिमालय पर्वत के इलाकों में पाये जाते है।
9. धुर्वीय भालू (Polar Bear) धरती के आर्कटिक क्षेत्र में पाये जाते है।
10. ग्लोबल वार्मिग के कारण धुर्वीय भालुओ की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
11. भारतीय भालू की छाती पर V आकार का निशान पाया जाता है और ये भूरे काले रंग के होते है।
12. भालू पेड़ों पर आसानी से चढ़ जाते है और ये अच्छे तैराक भी होते है।
13. ज्यादातर भालू गुफाओं में रहना पसंद करते है।
भालू के बारे में रोचक जानकारी Bear Information In Hindi
14. एक भालू का दिल 1 मिनट में 40 बार धड़कता है लेकिन जो भालू शीतनिंद्रा में होते है उनका दिल 1 मिनट में 8 बार धड़कता है।
15. भालू Bear अकेले ही रहते है। बच्चा पैदा करने के लिए नर और मादा भालू साथ आते है। बच्चा मादा के साथ कुछ समय तक रहता है।
16. भालू की उम्र 30 साल तक होती है। यह भालू का औसत जीवनकाल है।
17. भालुओ में एक प्राजाति सूर्य भालू की है जिसके पंजे सबसे बड़े होते है और इनकी जीभ 9 इंच से ज्यादा होती है।
18. भालू का शरीर भारी होता है लेकिन ये तेज दौड़ने में माहिर होते है। इनकी रफ्तार 64 किलोमीटर प्रति घण्टा की होती है।
19. बच्चों का खिलौना टेडी बियर भालू ही है। भालू ऐसा जानवर है जिसके खिलोने से बच्चे सबसे ज्यादा खेलते है।
20. भालू की टांगे कमान की तरह होती है जो उनका संतुलन बनाए रखती है।
21. ध्रुवीय भालू पानी मे 8 फुट तक कि छलांग लगा सकता है।
22. भालू अफ्रीका महाद्वीप में नही पाये जाते है, ये केवल अमेरिका, यूरोप और एशिया महाद्वीपो पर पाये जाते है।
23. अमेरिका के 98 फीसदी भूरे भालू अलास्का में रहते है।
24. भालू शरीर से काफी भारी होता है और लंबा चौड़ा इसका शरीर होता है।
25. बर्फीले इलाको में रहने वाले भालू ही मांसाहारी होते है जबकि ग्रेविली भालू माँसाहारी और शाकाहारी दोनों ही होते है।
यह भी पढ़े –
- हिरन के बारे में जानकारी
- शेर के बारे में जानकारी
-
Note:- भालू पर जानकारी और निबंध Bear Information In Hindi आपको कैसा लगा और अच्छा लगा हो तो इसे “Information About Bear Animal In Hindi” शेयर करे।